मध्य प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र कोरोना महामारी को जिम्मेदार ठहराते हुए स्थगित कर दिया गया है लेकिन उसके पहले चुनावी सभाएं और बाद में सम्मेलन, सभा सब जारी रहे. वो भी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए. 28 दिसंबर से आयोजित होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र को सर्वदलीय बैठक में कोरोना महामारी के चलते निरस्त करने का फैसला किया गया लेकिन सरकार की दलील में कितना दम है, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.