देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर एक बार तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमण के प्रसार की रफ्तार देखकर सरकार की चिंता बढ़ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों से संक्रमण के अधिक मामलों वाले स्थानों की पहचान करने, जांच बढ़ाने, बुनियादी ढांचा तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा है.