उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में जहरीली शराब (Adulterated liquor) पीने से 22 लोगों की मौत हो गई है और 17 लोगों की हालत नाजुक है. इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों का आंकड़ा अलग-अलग है. प्रशासन के मुताबिक 22 लोगों की मौत हुई है जबकि अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम के मुताबिक 30-35 लोगों की मौत हो चुकी है. परिजनों का आरोप है कि प्रशासन मौतों का आंकड़ा छिपा रही है.