उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में जहरीली शराब (Adulterated liquor) पीने से 22 लोगों की मौत हो गई है और 17 लोगों की हालत नाजुक है. इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक शराब दुकान का मालिक है. इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी समेत पांच को निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) ने दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया गया है.