उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पद पर बैठते ही अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दीं हैं. सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों में कांग्रेस नेता संजय झा (Congress leader Sanjay Jha) शामिल थे. उत्तराखंड के सीएम का कहना है, "पहनने से" #rippedjeans"हमारी संस्कृति को नष्ट कर देती है. ऐसा लगता है कि यह मादक द्रव्यों के सेवन की ओर जाता है. और सामाजिक रूप से टूटने से बचना चाहिए. मंगलवार को देहादून में बाल अधिकारों की सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड राज्य आयोग ने एक वर्कशॉप का आयोजन किया था. इसी दौरान उन्होंने एक बयान में महिलाओं के फटी जींस पहनने को लेकर टिप्पणी की और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ऐसी महिलाएं घर पर अपने बच्चों को सही माहौल दे सकती हैं. उन्होंने कहा कि वो एक एनजीओ चलाने वाली महिला को फटी हुई जींस पहने हुए देखकर हैरान थे और इस बात को लेकर चिंता में थे कि वो समाज में किस तरह की मिसाल पेश कर रही थी. उन्होंने कहा, 'अगर इस तरह की महिला समाज में लोगों से मिलने जाएगी, उनकी समस्या सुनने जाएगी, तो हम अपने समाज, अपने बच्चों को किस तरह की शिक्षा दे रहे हैं? यह सबकुछ घर से शुरू होता है. हम जो करते हैं बच्चे वही सीखते हैं. अगर बच्चे को घर पर सही संस्कृति सिखाई जाती है तो वो चाहे कितना भी मॉडर्न बन जाए, कभी जिंदगी में फेल नहीं होगा.'