न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसलों की खरीद की गारंटी (MSP Guarantee) समेत कई मांगों को लेकर पंजाब के किसान 10 दिनों से धरना दे रहे हैं. सरकार से चौथे दौर की बातचीत फेल होने के बाद किसानों ने 21 फरवरी (बुधवार) को दिल्ली मार्च (Kisan Delhi March) की तैयारी की थी. हालांकि, एक किसान की मौत के बाद किसान संगठनों (Kisan Andolan) ने दिल्ली मार्च का प्लान टाल दिया गया है.