भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों (Farm Law 2020) के खिलाफ आंदोलन के समर्थन में आज हरियाणा के जींद जिले में किसानों की महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) में शामिल हुए. इस महापंचायत में काफी भीड़ जुटी. किसान संगठनों के कई बड़े नेता भी शामिल हुए. किसानों के इस महापंचायत में तमाम किसान संगठनों की तरफ से 5 प्रस्ताव को पारित किया गया. इसके बाद राकेश टिकैत ने महापंचायत को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि, “आप लोगों का साथ चाहिए. दिल्ली में किलेबंदी की जा रही है. जब-जब राजा डरता है तो किलेबंदी करता है. कंटीले तार और कीलें लगाई जा रही है. जनता को कीलें गाड़कर रोकने की कोशिश की जा रही है. लेकिन जनता कीलों पर से निकल जाएगी. सरकार कान खोलकर सुन ले अभी तो हमने कानून वापसी की बात की है. अगर गद्दी वापसी की बात की तो क्या करोगे? आप ऐसा करो ये बिल वापिस ले लो और MSP पर कानून बना दो”