महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से कई जिलों में हालत खराब है. महाराष्ट्र के नौ जिले बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है. कई इलाके अब भी पानी में डूबे हुए हैं. कोल्हापुर से लेकर सांगली तक के लोग परेशान हैं. फसलें नष्ट हो गई हैं, सड़कें पानी में डूबी हुई हैं. लोगों को जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा है.