कोरोना के दौरान लॉकडाउन जैसे हालात खुलने के बाद हमारे समाज में महंगाई की मार अब धीरे-धीरे सामने आ रही है. बीते छह महीने में भारत में खुदरा महंगाई दर ऊंचाई तक पहुंच चुकी है. अप्रैल में करीब दो फीसदी से उछलकर खाद्य महंगाई दर करीब पांच फीसदी तक पहुंच गई है. इसका सीधा मतलब ये है कि जरूरी सामानों की कीमत कई गुणा बढ़ गई है.