किसान आंदोलन के 44वां दिन आठवें दौर की बैठक आज (8 जनवरी) दोपहर दो बजे हुई. इस बैठक में आंदोलन से जुड़े 40 किसान नेताओं ने हिस्सा लिया. वहीं सरकार की तरफ से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा रेल एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया. बैठक में किसान नेताओं की तरफ से तीनों कानून को हमेशा की तरह रद्द करने की मांग की गई. लेकिन अपने रूख पर कायम रही. सरकार की तरफ से बैठक में हर बार तरह यही कहा गया कि वह आपसी बातचीत के जरिए आवश्यक संशोधन करने को तैयार हैं. लेकिन किसान नेता सरकार की बात नहीं मानें. आखिर में आज आठवें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही. अब अगले दौर की बैठक 15 जनवरी को होनी है. हालांकि इससे पहले 11 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है.