मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सरकार चुनाव से पहले प्रदेश की युवाओं के लिए बजट में सबसे बड़ा वादा लेकर आई है. शिक्षा क्षेत्र में 24 हजार और पुलिस में 4 हजार नौकरी देने की बात कही गई है. हालांकि सरकार भर्ती प्रक्रिया कबसे शुरू करके प्रदेश के युवाओं को नौकरी देगी, इसकी डेडलाइन तय नहीं की है. वहीं, दूसरी तरफ बड़वानी जिला मुख्यालय पर बेरोजगार युवाओं ने दंडवत प्रणाम करते हुए रैली निकाली है. रैली में शामिल युवा कृषि विभाग की वैकेंसी को लेकर आंदोलित थे. युवाओं का कहना है कि 21600 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा था. ये आंदोलन हमारा रोजगार के लिये है. विभाग ने 863 पद भर दिये, 20000 कहां जाएंगे?