देश में 1 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 45 साल से ज्यादा गंभीर रूप से बीमार लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ है. दिल्ली के एम्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मार्च को टीका लगवाया. उन्हें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन दी गई है. अलग-अलग दलों के कई नेताओं ने सोमवार को वैक्सीन ली. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैक्सीन लगवाई. मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने वैक्सीन ली. उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी सोमवार को टीका लेने वालों में शामिल थे. अगर बीजेपी की बात की जाए तो अगले एक हफ्ते में उसके सार मंत्री, सांसद और विधायक कोरोना का टीका लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे बड़े नेताओं के न टीका लेने की वजह से कई सवाल उठ रहे थे.