केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ आंदोलन के बीच किसान शनिवार यानी 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम (Chakka Jam) करेंगे. किसान संगठनों ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर बाकी समूचे देश में राजमार्गों पर चक्का जाम करेंगे. किसान नेता मनजीत सिंह ने कहा, “हम कल दिल्ली में चक्का जाम नहीं कर रहे हैं. फिर भी कोई साथी अपनी तरफ से चक्का जाम करना चाहता है तो कर दे. हमने दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड को छोड़कर देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है.” उन्होंने कहा, “सरकार पहले से ही दिल्ली में चक्का जाम कर रखी है. बड़ी बड़ी दीवारें लगा रखी है, ऐसे में हम चक्का जाम कैसे कर सकते हैं? हम अंदर क्यों जाएंगे? हम सभी बार्डरों पर शांतिपूर्ण तरह से बैठे रहेंगे. हम दिल्ली के अलावा पूरे देश में राष्ट्रीय और राज्य हाईवे बंद करेंगे. दोपहर 12 से 3 बजे तक ही चक्का जाम रहेगा.”