देस की बात : चुनाव सुधार बिल विपक्ष के तमाम विरोध के बावजूद राज्यसभा में भी पारित
प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2021 06:00 PM IST | अवधि: 29:10
Share
चुनाव सुधार बिल विपक्ष के तमाम विरोध के बावजूद कल लोकसभा में और आज राज्यसभा में पारित हो गया. हालांकि राज्यसभा में विपक्ष ने बायकाट किया. इस बिल में खास बात यह है कि इसमें वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा.