अजब-गजब मध्यप्रदेश में नया अजब-गजब घोटाला सामने आया है. यहां ज़िंदा मजदूरों को मुर्दा बता कर 2-2 लाख की सहायता राशि ट्रांसफर करा लिए जा रहे हैं...फर्जीवाड़ा करने वालों की हिम्मत तो देखिए जिन्हें मुर्दा बताया जा रहा है उन्हें ही नॉमिनी भी बना दिया जा रहा है...कुछ मामलों में शख्स जिंदा है लेकिन उसे मरा हुआ बता कर किसी और ने पैसे हड़प लिए और जिंदा शख्स अपने हक के पैसों के लिए दर-दर गुहार लगा रहा है.