सबकी निगाहें पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव पर है. वैसे तो चुनाव पांच राज्यों में हो रहे हैं लेकिन सबसे दिलचस्प है ममता बनर्जी और बीजेपी की लड़ाई. इस लड़ाई में अब मामला सड़कों तक पहुंच गया है. मशहूर कॉफी हाउस में कॉलेज के पोस्टर्स लगे हुए थे, वहां पर बीजेपी के समर्थक पहुंच गए. ये कॉफी हाउस कॉलेज स्ट्रीट पर बना हुआ है. बीजेपी के समर्थक कॉफी हाउस के पहली मंजिल पर पहुंच गए और उन्होंने सीढियों की दीवारों पर लगे पोस्टर्स फाड़े, जिन पर बीजेपी को वोट न देने की अपील की गई थी.