Des Ki Baat : संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के जरिये अवैध घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की बात करने वाली बीजेपी का एक नेता ही बांग्लादेशी (BJP Bangladeshi) निकला. मुंबई पुलिस ने बीजेपी की उत्तरी मुंबई अल्पसंख्यक इकाई के अध्यक्ष रुबैल शेख को गिरफ्तार किया है. उसके पास फर्जी दस्तावेज मिले हैं. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार की शाम बीजेपी (BJP) की एक युवा नेता को 100 ग्राम कोकीन ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. नाटकीय घटनाक्रम में, बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा की महासचिव, पामेला गोस्वामी (Pamela Goswami) को उनके पर्स और कार में सीट के नीचे कुछ लाख की कीमत वाले कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.