जम्मू कश्मीर में बढ़ रही आतंकी घटनाओं के बीच वहां एनएजसी की टीम तैनात की गई. गृह मंत्रालय को उम्मीद है कि एनएसजी की तैनाती से वहां आतंकी घटनाओं पर लगाम लगेगा. साथ ही NSG को भी मुठभेड़ों से निपटने के अनुभव मिलेगा. हालांकि वहां कई एजेंसियां होने की वजह से सेना को कुछ एतराज़ था, लेकिन पिछले ही महीने गृह मंत्रालय ने इनकी तैनाती को हरी झंडी दिखा दी थी. फिलहाल एनएसजी बीएसएफ़ के साथ मिलकर उनके हुमहमा कैंप में ट्रेनिंग कर रही है.
(फोटो सौं. डीडी न्यूज)