'वर्ल्ड ओरल हेल्थ केयर डे' के अवसर पर डेंटिस्ट आलोक बिष्ट ने कहा, 'जब आप बहुत ज्यादा ठंडा या गर्म खाते हैं तो अचानक झनझनाहट होना, सेंसिटिविटी कहलाता है. इसकी वजह दांतों के बाहर लगी प्रोटेक्टिव लेयर का टूट जाना होता है. इससे बचने के लिए आप अपने डेंटल सर्जन से जरूर मिलें. दिन में दो बार ब्रश करें. नर्म ब्रश का इस्तेमाल करें. अगर 15 दिन में इससे राहत न मिले तो डेंटल सर्जन के पास जाकर समस्या बताएं.'