सीमा पर चीन के साथ पैदा हुए तनाव को देखते हुए लोगों ने चीन निर्मित सामानों के बहिष्कार का फैसला किया है. जिसको देखते हुए चंडीगढ़ के बाजार में भी लोग भारत निर्मित सामानों की मांग कर रहे हैं लेकिन दुकानदारों की टेंशन है कि उनके पास जो माल है, उसे किस तरीके से बेचा जाए. कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से वैसे ही दुकानदारों की कमर टूटी हुई थी ऐसे में उनकी टेंशन बढ़ गई है.