मुंबई (Mumbai)सहित राज्य में कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टा प्लस (Delta plus variant) तेजी से फैल रहा है. इसे गंभीरता से लेते हुए बीएमसी (BMC) ने कोरोना का नया रूप पता लगाने के लिए कस्तूरबा अस्पताल में जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) शुरू करने का निर्णय लिया. सोमवार को पहले स्लॉट की जांच के लिए भेजे गए नतीजे सामने आ गए हैं. 188 नमूनों में 128 मरीज डेल्टा वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.