यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे. सीएम ने कहा "दिल्ली में पहली बार, यमुना का जल स्तर इतना बढ़ा है. इसके कारण तीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए हैं, क्योंकि पानी पंपों और मशीनों में घुस गया है." केजरीवाल ने कहा, "वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने से दिल्ली में पानी की सप्लाई 25% कम हो जाएगी. इलाकों में एक या दो दिन पानी की किल्लत हो सकती है. मुझे उम्मीद है कि शुक्रवार शाम तक सप्लाई फिर से शुरू हो जाएगी..."