दिल्ली पसीने पसीने है. दिल्ली प्यासी प्यासी है. दिल्ली परेशान परेशान है. दिल्ली इन दिनों PPP के संकट में फंसी है.चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच पानी के संकट से जूझ रही दिल्ली को मंगलवार को गर्मी का ट्रिपल अटैक झेलना पड़ा. तपती दोपहर में एक तो तापमान 42 डिग्री के करीब, दूसरा घर में बत्ती गुल. दोपहर 2 बजकर 11 मिनट के करीब दिल्ली के कई इलाकों में बत्ती अचानक गुल (Delhi Power Cut) हो गई. फिर क्या था पसीने में छप लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो गया. क्या बच्चे, क्या बूढ़े और क्या जवान, सभी की जान गर्मी से बुरी तरह से सूखने लगी. दिल्ली वालों के हलक प्यास से तो पहले ही सूख रहे थे, अब बिजली गुल होने से करीब डेढ़ से 2 घंटे तक लक्ष्मी नगर, आईटीओ, लाजपतनगर, जामिया, नरेला, मॉडल टाउन, रोहिणी, कश्मीरीगेट, सिविल लाइन्स, मुखर्जी नगर, जहांगीरपुरी, सरिता विहार और सुखदेव विहार के लोग गर्मी से बेहाल रहे. बिना पंखे और एसी के लोग पसीने में तर बिजली आने की राह देखते रहे.