दिल्ली में हिंसा के दौरान मौजपुर में हुई हिंसा और कर्दमपुरी इलाके में दो लोगों मोहम्मद फुरकान व दीपक की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कोर्ट में अलग-अलग चार्जशीट दाखिल कर दी है. गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) अपने समर्थकों के साथ एंटी सीएए प्रदर्शन कर रहे लोगों के सामने थे और प्रदर्शनकारियों को सड़को पर आने और जाम खुलवाने की धमकी देकर चले गए. उसके बाद इलाके में हिंसा शुरू हो गई थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस की SIT ने अदालत में चार्जशीट दायर कर दी है. लेकिन चार्जशीट में कपिल मिश्रा का नाम दर्ज नहीं किया गया है.