Delhi Vasant Kunj Case: 4 दिव्यांग बेटियां, मानसिक परेशानी, 5 मौतों के पीछे कई राज़? NDTV Ground Report

  • 5:43
  • प्रकाशित: सितम्बर 28, 2024

Delhi Rangpuri Case: दिल्ली के रंगपुरी इलाके में एक परिवार के 5 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली. पुलिस को आशंका की पिता ने बेटियों की हत्या कर खुद जहर खाकर की आत्महत्या..पिता और 4 बेटियों का शव घर मे मिला। पुलिस को आशंका की पिता ने सल्फाज की गोलियां खाकर आत्महत्या की है।घटना का पता पुलिस को कल सुबह चला. जब पुलिस वहां पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था... जांच में पुलिस को सल्फास के पाउच मिले हैं...पिता वसंत विहार के अस्पताल में कारपेंटर का काम करता था... उसकी पत्नी की मौत एक साल पहले कैंसर से हुई थी ..

संबंधित वीडियो