दिल्ली में जारी सीलिंग के विरोध में व्यापारियों ने 2 और 3 फरवरी को दिल्ली बंद का ऐलान किया है. शनिवार को दिल्ली के 400 व्यापारी संघों की एक बैठक हुई जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए. बैठक में बंद के दौरान 5000 जगहों पर सीलिंग विरोधी प्रदर्शन करने का भी फ़ैसला किया गया है. इसके अलावा सोमवार को सीलिंग की मॉनीटरिंग कमेटि से भी व्यापारी मिलेंगे. सीलिंग बंद ना होने पर जनप्रतिनिधियों के घरों का भी घेराव करने का फ़ैसला व्यापारियों ने किया है.