दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए दिल्ली में वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है 'जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन'. अगर वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो 4 हफ्ते में 45 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगा दी जाएगी. दिल्ली में 57 लाख लोग 45 साल से ऊपर हैं. 27 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, 30 लाख बाकी हैं. 45 से ऊपर वाले जो वैक्सीनेशन सेंटर हैं वहां पर लोग बहुत कम आ रहे हैं. इसलिए अब यह तय किया गया है कि लोगों का इंतजार करने की जगह हमको लोगों तक जाना होगा.