दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सीरो सर्वे पर कॉन्फ्रेस करते हुए बताया कि दिल्ली में 56.13 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित हुए. सबसे ज्यादा नॉर्थ ईस्ट इलाके में 62.18 प्रतिशत और सबसे कम नॉर्थ जिले में 49.09% लोग संक्रमित हुए. यह सर्वे 15 से 23 जनवरी तक कराया गया. सर्वे में 28 हज़ार लोगों के सैंपल साइज लिए गए. पूरे देश में अब तक का किसी भी शहर में कराया गया यह सबसे बड़ा सर्वे है. यानी दिल्ली की आधी आबादी कोरोना संक्रमित हुई यानी हर दूसरा व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुआ. इस सर्वे के शुरुआती रुझानों से पता चला था कि दिल्ली में एक ज़िले में 60% ऐसे लोग पाए गए जिनमें कोरोना के ख़िलाफ़ एंटीबाडी मिली हैं. यानी वे जाने-अनजाने में कोरोना से संक्रमित होकर ठीक भी हो गए, जबकि बाकी जिलों में भी 50% से ज़्यादा ऐसे लोग मिले जो कोरोना वायरस के संपर्क में आए और ठीक भी हो गए.