Delhi Rains: बारिश ने खोली Noida Authority की पोल, पॉश Sector-100 में बना 15 फुट का गड्ढा | NCR | UP

  • 1:14
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2025

Noida Road Cave Sector 100 Noida: बारिश होते ही नोएडा की सड़कें जवाब देने लगी है। एक ओर जहां ज्यादातर सडकों पर जलभराव हो रहा है, वहीं, पॉश सेक्टर 100 में बारिश से 15 फुट का गड्ढा बन गया है। नोएडा में सोमवार सुबह हुई हल्की बारिश ने एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण के दावों की पोल खोल दी। बारिश के बाद नोएडा के पॉश सेक्टरों में से एक सेक्टर-100 के पास सड़क धंस गई। 

संबंधित वीडियो