Paris Olympics 2024: Swapnil Kusale ने जीता भारत के लिए 3 Medal, मैराथन ऑफ शूटिंग में लहराया परचम

  • 22:07
  • प्रकाशित: अगस्त 01, 2024

 

Paris Olympics 2024 Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या 3 हो गई है. देश को तीसरा कांस्य पदक स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार (1 अगस्त 2024) को 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में दिलाई है. कुसाले का फाइनल में स्कोर 451.4 का रहा. एक समय वह 6वें स्थान पर चल रहे थे. हालांकि, बाद के मुकाबलों में उन्होंने गियर चेंज किया और तीसरे स्थान पर रहते हुए अपने सफर का अंत किया.

संबंधित वीडियो