कोरोना वायरस के खिलाफ जिस तरह पुलिसकर्मी दिन रात जंग लड़ रहे हैं उसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक कर चुके हैं. इस लड़ाई में पुलिसकर्मी खुद भी संक्रमित हो रहे हैं लेकिन इससे उनके हौसलों में कोई कमी नहीं आई है. कोरोना के खिलाफ पुलिस वाले सिर्फ गश्त ही नहीं दे रहे हैं बल्कि गाना गाकर भी लोगों को जागरुक कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस के संबइंस्पेक्टर योगेंद्र ने कोरोना को लेकर एक गाना बनाया है, जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.