राज्यसभा में बुधवार को जब नागरिकता संशोधन बिल पर बहस हो रही थी उसी समय संसद से करीब तीन किलोमीटर दूर मंडी हाउस के सर्किल पर प्रदर्शन कर रहे विकलांग उम्मीदवारों को पुलिस जबरन उठा रही थी. पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की में कई विकलांग उम्मीदवार भी घायल हुए. रेलवे के ग्रुप D के यह उम्मीदवार पिछले 16 दिनों से खुले आसमान में प्रदर्शन कर रहे थे. दरअसल यह विकलांग उम्मीदवार रेलवे के ग्रुप D के लिखित परीक्षा में पास हुए थे. उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने वाला था, लेकिन इनका आरोप है कि रेलवे ने इनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं कराया और रिवाइज रिजल्ट निकालते हुए इन्हें फेल कर दिया. इन लोगों ने 23 से 26 अक्टूबर तक भी इस जगह पर प्रदर्शन किया था और रेलवे के आश्वासन के बाद चले गए थे. इनका कहना है कि रेलवे ने कहा था कि 14 दिनों के अंदर कुछ करेगा, लेकिन करीब एक महीने बीत जाने के बाद भी रेलवे की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया. इसके बाद ये लोग दोबारा प्रदर्शन करने के लिए 26 नवंबर को मंडी हाउस पहुंचे थे.