सोमवार देर रात दिल्ली में सीएम आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी मामले में आम आदमी पार्टी ने प्रेस कानफ्रेस कर कहा कि सीएम आवास पर लोग इकट्ठा हो गए नारे वाजी करने लगे, उग्र हो गए. उन्होंने पहले मुझ पर हमला किया फिर 15 मिनट बाद इमरान हुसैन पर हमला किया. दिल्ली पुलुस वहां मौजूद थी लेकिन पुलिस ने भीड़ को नहीं हटाया. घटनाओं को रोकने की कोशिश नहीं कि गई.