दिल्‍ली पुलिस ने पाकिस्‍तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया, कई आतंकी हमलों में रही है बड़ी भूमिका

  • 2:52
  • प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2021
दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने एक पाकिस्‍तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. यह आतंकवादी त्‍योहारों के दौरान दिल्‍ली में हमले करने की फिराक में था. पुलिस के मुताबिक उन्‍हें कुछ दिन पहले इनपुट मिला था कि एक पाकिस्‍तानी आतंकवादी अपना नाम बदलकर दिल्‍ली में रह रहा है. उसी इनपुट पर काम करते हुए दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने पूर्वी दिल्‍ली के लख्‍मी नगर के रमेश पार्क इलाके में छापा मारकर आतंकी मोहम्‍मद अशरफ को गिरफ्तार किया गया है. मोहम्‍मद अशरफ की निशानदेही पर दिल्‍ली पुलिस ने कालिंदी कुंज के पास से यमुना घाट पर बालू के नीचे से एके-47, उसके 50 कारतूस, एक हैंड ग्रेनेड, दो पिस्‍टल और उनके 60 कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी फर्जी दस्‍तावेजों के आधार पर रह रहा था. पुलिस के मुताबिक कई आतंकी हमलों में मोहम्‍मद अशरफ की भूमिका रही है.

संबंधित वीडियो