दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) की सड़कों पर कई जगहों पर लोग कबूतरों को दाना डालते हैं. कुछ लोग दाना बेचते हुए भी नजर आते हैं. भरे दोपहर और सुबह में सड़कों पर उड़ते कबूतरों का झुंड लोगों को आकर्षित करता है. हालांकि कई बार इसके कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार ये कबूतर चौराहे बीमारी के भी कारण बन जाते हैं. कबूतरों की बीट (मल) और पंखों के छोटे-छोटे कण हवा में फैलकर सांस संबंधी बीमारियां जैसे एलर्जी, अस्थमा, और अन्य संक्रमण फैलाते हैं.