राजधानी दिल्ली में स्थित रामलीला ग्राउंड एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, रविवार को पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की मांग को लेकर तमाम राज्यों के शिक्षक और अन्य कर्मचारियों की भारी भीड़ यहां पर जुटी. नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले ये पेंशन शंखनाद महारैली आयोजित की गई थी. ऐसे में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की उठ रही मांग के बीच ये जानना जरूरी है कि आखिर क्यों ये कर्मचारी इसे लागू करने पर जोर दे रहे हैं और NPS से ये कितना अलग है.