Delhi News: शातिर अपराधी कोई मौका नहीं छोड़ते... त्योहारों का सीज़न तो उनके लिए और भी बड़ा मौका होता है... इसी दौरान दिल्ली के मशहूर पालिका बाज़ार से आज एक बड़ी ख़बर आई... बल्कि ये कहें कि ख़तरे की घंटी बजी है... पालिका बाज़ार में पालिका बाजार, दिल्ली किए गए... ये दोनों जैमर पालिका बाजार की एक दुकान में बिक्री के लिए लाए गए थे... जैमर बेचने वाले दुकानदार रवि माथुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है... पूछताछ में उसने बताया कि इस उपकरण को उसने लाजपत राय मार्केट से 25 हजार में खरीदा था और ऊंचे दाम में बेचने की कोशिश में था... इस जैमर की क्षमता 50 मीटर की थी... दुकानदार के पास कोई दस्तावेज भी नहीं मिले... दिल्ली पुलिस ने टेलीकम्युनिकेशन विभाग को जानकारी दे दी है... साथ ही दिल्ली के बाकी बाजारों में भी जांच की जा रही है... आपको बता दें कि जैमर की खरीद फरोख्त खुले बाजार में प्रतिबंधित है, इसलिए अब दिल्ली पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि यहां जैमर कहां से और क्यों लाया गया था...