NDTV Khabar

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच बेघरों की मदद को आगे आईं संस्थाएं

 Share

दिल्ली (Delhi Homeless People) में नए साल के पहले दिन तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिसने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेकिन बेघर लोग सर्द रातों में गुजारा कर रहे हैं. इन्हीं में से एक इंदु अपने सात सदस्यों के साथ ओखला में मोदी मिल के नीचे रह रही है. उदय फाउंडेशन (Uday Foundation) की मदद से उनके पास चार नए कंबल हैं. इलाके में सौ लोगों के बीच ये कंबल बांटे गए. लेकिन दिल्ली में डेढ़ से दो लाख लोग बेघर हैं, जो फुटपॉथ,फ्लाईओवर के नीचे सर्द रातें गुजारते हैं. दिल्ली सरकार कई रैन बसेरे चलाती हैं, लेकिन इनमें 10 से 15 फीसदी को ही जगह मिल पाती है. आने वाले दिनों में ठंड बढ़ती है तो ऐसे लोगों की मुश्किलें और बढ़ेंगी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com