Delhi News: दिल्ली में एक शख़्स ने अपनी पत्नी को ड्रग्स और कीटनाशक पिला कर मार डाला। फिर उसका शव दफ़नाया। फिर उसी के फोन से सबको यह संदेश भेजा कि वह शादी करने के लिए कहीं और जा रही है। इस पूरे मामले में सबको फिल्म दृश्यम की याद आ रही होगी..