Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में आत्महत्या का एक अलग तरह का मामला सामने आया है. दरअसल ये पहली बार हुआ कि किसी व्यक्ति ने हीलियम गैस से खुदकुशी की हो. घटना नई दिल्ली के पॉश इलाके गोल मार्केट स्थित एक गेस्ट हाउस की है, जहां 25 साल के चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल ने हीलियम गैस सिलिंडर के जरिए खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक, मृतक को कमरे में बिस्तर पर मृत पाया गया. उसके मुंह में सिलिंडर से जुड़ा हुआ पाइप था. सूचना मिलने पर बाराखंभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भिजवाया.