Delhi News: दिल्ली की सर्दी और चुनावी गर्मी दोनों अपने चरम पर हैं....कुछ ही हफ्तों में चुनाव का ऐलान होना...ऐसे में तीन बार से लगातार दिल्ली की गद्दी पर बैठी आम आदमी पार्टी....पूरे एक्शन में है....इस बार आम आदमी पार्टी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने में जुटी है...इसी कड़ी में AAP की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें जनता सवाल कर रही है....बिजली पानी स्कूल अस्पताल तो मिल गए...लेकिन सुरक्षा का क्या.... #DelhiNews #AAP #DelhiElection #BJP #DelhiSecurity #ElectionCampaign #DelhiPolitics #AamAadmiParty #DelhiGovernment #DelhiPublicQuestions #SicherheitInDelhi #DelhiVoters #DelhiIssues