दिल्ली में एक ही दिन में कोरोनावायरस के डेढ़ हजार से ज्यादा मामले सामने आने पर दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ गई है. राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23,645 हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब दिल्ली सरकार कई सख्त उठाने जा रही है. दिल्ली में बाहर से आने हर व्यक्ति को अब सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा. केजरीवाल सरकार ने आदेश दिया है कि विमान, रेल व बस से आने वाले हर शख्स पर यह नियम लागू होगा.