Delhi New CM Announcement: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत हुई है और 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में पार्टी की वापसी हुई है. 20 फरवरी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा. इसमें भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा. इससे पहले कहा जा रहा था कि शपथ ग्रहण समारोह शाम 4:30 बजे शुरू होगा. लेकिन अब शपथ ग्रहण का समय बदल दिया गया है. दरअसल भाजपा अक्सर अपने बड़े कार्यक्रमों के लिए मुहूर्त का खासा ध्यान रखती है. ऐसे में हो सकता है कि मुहूर्त के चलते शपथ ग्रहण समारोह का समय बदला गया हो.