Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में आज शाम को अंधेरा छा गया जब तेज आंधी से लोगों के घरों की खिड़कियां और दरवाजे बजने लगे. चारों तरफ धूल ही धूल नजर आ रही थी. आंधी के बाद अचानक झमाझम बारिश भी होने लगी. शाम तक मौसम बिल्कुल साफ था, लेकिन अचानक ही तेज हवा के बाद आंधी चलने लगी. यही हाल गुरुग्राम और नोएडा का भी रहा. वहां भी धूल भरी आंधी चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों के दफ्तरों से निकलने का समय था कि तभी आंधी चलने लगी. सेंट्रल दिल्ली के शीदीपुरा इलाके में तेज आंधी के दौरान एक इमारत का छज्जा गिर गया . बहुत सी जगहों पर पेड़ों के गिरने की भी सूचना मिली है. इस धूल भरी आंधी की वजह से 15 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है.