दिल्ली एनसीआर में दीवाली के दो दिन बाद भी प्रदूषण का स्तर बहुत खराब है. आंकड़ों के अनुसार बीते पांच सालों में दिल्ली में इस साल दीवाली के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषण देखने को मिला. आज भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक बना हुआ है. आसमान में स्मॉग नजर आया. इसकी सबसे बड़ी वजह दीवाली और उसके बाद लगातार फोड़े गए पटाखे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और प्रशासन की सख्ती के बावजूद लगातार पटाखे फोड़े गए.