Delhi NCR Earthquake: अगर आप दिल्ली या एनसीआर में रहते हैं तो आज ये सवाल जरूर आपसे भी किसी ने पूछा होगा कि भूकंप महसूस किया क्या? दरअसल दिल्ली में जो भूकंप आया उसकी तीव्रता तो 4.0 ही थी लेकिन उसकी धमक कहीं ज्यादा रही. इतना ही नहीं, भूकंप के साथ तेज आवाज भी सुनी गई क्या ये किसी खतरे की आहट है या सामान्य बात है? ये रिपोर्ट देखिए.