Delhi NCR Earthquake: सोमवार सुबह आये भूकंप के तेज़ झटकों ने दिल्लीवासियों को डरा दिया। बीते 17 साल का यह सबसे तेज़ भूकंप था। भूकंप की तीव्रता Richter Scale पर 4.0 थी। सोमवार सुबह दिल्ली में जो भूकंप आया इसका केंद्र बिंदु धौला कुआं का झील पार्क था. झील पार्क में झटका इतना तेज महसूस किया गया कि एक बड़ा पेड़ उखड़ कर गिर गया. दिल्ली हाई सिस्मिक ज़ोन में पड़ता है, ऐसे में विशेषज्ञ इसे एक चेतावनी के तौर पर देख रहे हैं. आपदा टली, लेकिन खतरा अभी बना हुआ है!