Delhi Namaz Controversy: ईद (Eid) और रमजान (Ramzan) के आखिरी शुक्रवार की नमाज से पहले, मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने सड़कों पर नमाज अदा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नियम तोड़ने पर पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं. अब इस पर AIMIM के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा कि ये मेरठ और संभल नहीं हैं. ये दिल्ली है और यहां हर हाल में नमाज़ होगी. घर में, मस्जिद पर, छत पर और सड़क पर भी. अगर भंडारा और कांवड सड़क पर हो सकती है तो नमाज़ क्यों नहीं? #Delhi