दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच बाजारों के खुले रहने पर संशय बना हुआ था. अब दिल्ली चैंबर ऑफ ट्रेड इंडस्ट्री ने फैसला लिया है कि दिल्ली के बाजार खुले रहेंगे. 170 व्यापारी संस्थाओं की बैठक में यह फैसला लिया गया. रविवार को दिल्ली में यह बैठक हुई थी. मीटिंग में 170 में से 157 व्यापारी संस्थाएं बाजार को खुला रखने के पक्ष में थी. व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.