कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन से दिल्ली के जो बॉर्डर है वहां अब भी गतिरोध बना हुआ है. पिछले पांच दिनों से दिल्ली हरियाणा बॉर्डर बंद है और इसका असर जरूरी चीजों की सप्लाई पर पड़ने लगा है. दिल्ली-बहादुरगढ़ और दिल्ली-सोनीपत हाईवे से होकर हरियाणा-पंजाब और हिमाचल से फल-सब्जियां आती हैं. लेकिन बड़ी तादात में ट्रक ट्रैफिक में फंसे हुए है जिससे दिल्ली की आजादपुर मंडी में फल-सब्जियों की सप्लाई घट गई है. मंडी के अधिकारियों का कहना है कि अगर दो तीन दिन में हालात नहीं सुधरते हैं तो दिल्ली में फल-सब्जियों की कमी हो जाएगी. और कीमतें बढ़ने लगेंगी.